वैशाली :  दिन-दहारे ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक को गोली मार कर हत्या

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बान्थू गांव में, अवस्थित बैंक आँफ इण्डिया ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक, अर्जुन पंडित को शुक्रवार को सशस्त्र अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने भगवानपुर-प्रतापटांड मार्ग पर टायर जलाकर एवं बांस से घेराबंदी कर अवागमन को अवरूद्ध कर दिया।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सराय थाना क्षेत्र के प्रबोधी गांव के निवासी था और उक्त गांव में ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन करता था। वह केन्द्र में राशि की जमा निकासी कार्य कर रहा था उसी दरम्यान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो की संख्या में अपराधी, केन्द्र में घुसकर संचालक अर्जुन पंडित को गोली मारकर पिस्तौल लहराते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रतापटांड की ओर भाग निकले। ग्रामीण दो फायर की आवाज सूने।

घटना के बाद स्थानीय लोग खून से लथपथ घायल संचालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर मे भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टर ने उसेमृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पाकर भगवानपुर पुलिस, गोरौल थाना पुलिस सहित  विभिन्न थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई।

इस संबंध में स्थानीय थाना प्रभारी अजय कुमार से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा।


Spread the news
Sark International School