मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : जिले के मुरलीगंज नगर परिषद् अंतर्गत काशीपुर स्थित बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को भव्य समापन समारोह का आयोजन कर छ: दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागीयों को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान एक सप्ताह से चल रहे विभिन्न खेलों में सफल प्रतिभागियों को अथितियों और स्कूल प्रबंधन के द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र से पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान सेवानिवृत प्राध्यापक प्रो. नागेंद्र यादव, राजद प्रदेश महासचिव मनोज कुमार, कबड्डी संघ के जिला सचिव अरूण कुमार, सेलटैक्स एवं इनकम टैक्स के अधिवक्ता डा. नीरज कुमार और बाक्सिंग संघ के जिला सचिव गुलशन कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विधालय की व्यवस्था, अनुशासन, अनुशीलता और शिक्षकों की कार्यशैली प्रशंसनीय हैं। साथ ही कहा गया कि ग्रामीण इलाके जैसे मुरलीगंज में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से मुरलीगंज ही नही बल्कि पूरे जिले में एक अलग पहचान बनायी हैं।
वहीँ स्कूल के निदेशक मानव कुमार सिंह ने कहा कि विधालय प्रबंधन लगातार कोशिश कर रहा हैं कि हमारे बच्चे शैक्षणिक गतिविधियों सहित सभी विधाओं में नित नये कृर्तीमान स्थापित करते रहे। वही स्कूल प्राचार्य डाक्टर मौसम सिंह ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से वर्ग 1 से 10 तक के बच्चों के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था। जिसमें कब्बड्डी, खोखो, क्रिकेट, बेडमिन्टन, केरम, शतरंज, स्कीपिंग, म्यूजिकल चेयर रेश, पिक द मार्बल, सौ मीटर दौड़, स्पून दौड़, पास्गिंग द बोल, जलेबी दौड़, रैली दौड़ के सफल छात्र-छात्राओं को ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर स्कूल के उपनिदेशक कुमार गौरव, सेन्टर हेड राकेश कुमार सिंह, उप प्राचार्य अभिजित आनंद के अलावा सकूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका सहित काफी संख्यां अभिभावाकगण मौजूद थे।