मधेपुरा : चौसा में चला वाहन चेकिंग अभियान मैं प्रशासन का डंडा,  14 हजार हुई राजस्व वसूली

Sark International School
Spread the news

मोहम्मद नौशाद आलम की रिपोर्ट

चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गो में बुधवार को वाहन चेकिंग अभियान में 14 हजार रुपये का राजस्व वसूली किया गया ।थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि  वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चौसा-नवगछिया रोड, चौसा-फुलौत रोड, चौसा रुपौली रोड में दर्जनों वाहनो को रोककर चेकिंग अभियान  के दौरान वाहन के आवश्यक  कागजात, ओभरलोडिंग की जांच की गई। जिस दौरान करीब 14 हजार रुपये की राजस्व वसूली हुईं है। वही कई वाहन को चालान काटा गया है।चेकिंग अभियान में एएसआई गोपेन्द्र सिंह, ज्योतिष प्रसाद भगत, जमादार हबीबुल्ला अंसारी, सिपाही गुडडू कुमार, अरविंद कुमार, ग्रामीण पुलिस राजेश कुमार, मृत्युंजय कुमार दीपक कुमार मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School