दरभंगा : बिहार पुलिस के लिपिक वर्गीय कर्मी अपनी मांगो को लेकर काला बिल्ला लगाकर कर रहे है काम

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : बिहार पुलिस कर्मचारी संघ बिहार के आह्वान पर पुलिस विभाग में कार्यरत लिपिक संवर्ग ने अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर 2 दिनों से काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही शीर्ष नेतृत्व को अल्टीमेटम देते कहा है कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो आगे आंदोलन को और उग्र बनाया जाएगा।

इसको लेकर मंगलवार को सांकेतिक विरोध व काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे पुलिसकर्मियों का नेतृत्व कर रहे संघ के जिला शाखा दरभंगा के जिला मंत्री मुकुंद कुमार ने कहा है कि अगर पुलिस मुख्यालय पटना की ओर से हमारी जरूरत व 14 सूत्री मांगों को कोई ध्यान नहीं दिया गया तो विरोध में बिहार के तमाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सभी बीएमपी कार्यालय, रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तमाम लिपिक संवर्ग आंदोलन को बाध्य होंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिनों से दो दिवसीय विरोध संघ की ओर से जारी है। सभी कर्मी काला बिल्ला लगाकर सरकारी कार्य कर रहे हैं।

 मौके पर दरभंगा जिला में कार्यरत प्रांतीय अध्यक्ष अभय कुमार लाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष जावेद अख्तर, जिला मंत्री मुकुंद कुमार, उपाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष रिंकू सिंह, अंकेक्षक राजेश कुमार ने कहा है कि पुलिस महानिरीक्षक से लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत तमाम पुलिस लिपिक संवर्ग की ओर से अपनी मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट करते हुए सरकारी काम कर रहे हैं। संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की है। साथ ही अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर इस विरोध के बाद भी लिपिकों के 14 सूत्री मांगों पर विचार नहीं किया गया तो महासंघ बिहार की ओर से आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बिहार पुलिस कर्मचारी संघ जिला शाखा दरभंगा के जिला मंत्री मुकुल कुमार ने बताया कि हमारे साथियों की समस्या वाजिब है और संघ की मांग भी जायज है। अगर मुख्यालय हमारी जरूरी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं देती है तो आगे की रणनीति पर विचार करते हुए आंदोलन को उग्र बनाया जाएगा।


Spread the news
Sark International School