वैशाली/बिहार : हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में, सोमवार को सोनपुर डीएसपी पंकज कुमार शर्मा ने आयुर्वेदिक कंपनी, प्रवेक कल्प प्राइवेट लिमिटेड स्टॉल के विधिवत उद्धघाटन किया।
इस अवसर पर कम्पनी के सुपर स्टॉकिस्ट विष्णु शंकर उपाध्याय ने एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा तथा विशेष अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद सम्राट को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने बताया कि यह कम्पनी पहली बार सोनपुर मेला में आई है, तथा इसके उत्कृष्ट उत्पादों को ग्राहकों द्वारा सराहा जा रहा है ।
इस मौके पर मुख्यरूप से कम्पनी के मार्केटिंग ऑफिसर आशीष गोयल, सेल्स ऑफिसर दीपक उपाध्याय, जोनल सेल्स मैनेजर पीके सिंह, राधेश्याम सिंह तथा कम्पनी के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
उद्घाटन के समय मेले में दूर- दराज से आए हुए मेलार्थी भी मौके पर उपस्थित थे।