मधेपुरा : विभिन्न मन्न्गों को लेकर कुलपति को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : स्नाकोत्तर में वाणिज्य संकाय विज्ञान संकाय में जंतु विज्ञान में सीटों की विधि एवं एमएलटी कॉलेज सहरसा में जर्जर छात्रावास, अमृतसर केंद्र सहरसा की मरम्मती को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया।

छात्रों ने दिये आवेदन में कहा कि विश्वविद्यालय में वाणिज्य संकाय तथा विज्ञान संकाय में जंतु विज्ञान विभाग विषय में स्नाकोत्तर की सीटों की संख्या कम होने की वजह से कई छात्र-छात्राओं स्नातक के बाद नामांकन नहीं ले पा रहे है, जिस वजह से एक बड़ी संख्या में छात्रों का पढ़ाई से दूर होना शुरू हो गया है। स्थानीय सहरसा स्थित एमएलटी कॉलेज में छात्रावास की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है, काफी जर्जर भवन है, साथ साथ शौचालय से लेकर शुद्ध पेयजल का पानी तक नहीं है जिस कारण स्थानीय पीजी सेंटर में भी कॉमन रूम में छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक के अभाव से जूझना पड़ रहा है।
इसके अलावा स्नातकोत्तर केंद्र में कई बेंच डैक्स टूटे पड़े हैं, महिला कॉमन रूम की सुविधा नहीं है।

 शिष्टमंडल में संगठन के सुजीत सान्याल, सागर कुमार नन्हे, रंजन यादव, दिलीप कुमार दिल सहित अन्य उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School