सांसद पप्‍पू यादव को मिली धमकी की जाप (लो) ने की निंदा, कहा – डर गए हैं फिरका परस्‍त तकातें

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव से उनके मोबाइल पर रंगदारी मांगने एवं दो महीने के अंदर जान से मारने की धमकी की पार्टी ने कड़ी शब्‍दों में निंदा की है। इस बाबत आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि जिस तरह से जनप्रिय नेता सांसद पप्‍पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही है, उससे साफ स्‍पष्‍ट होता है कि बिहार में फिरका परस्‍त ताकतें उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए है। वैसी हताश हो गई हैं और इसी हताशे में पिछले दिनों सांसद श्री यादव पर हमला भी कराया गया था।

श्री सिंह ने कहा कि आज सांसद पप्‍पू यादव की छवि आम जनमानस में हमदर्द की है। वे लाखों-करोड़ों गरीबों के हमदर्द बन चुके हैं और उनकी सेवा में श्री यादव दिन – रात एक कर लगे रहते हैं। पूरे प्रदेश में जब भी कोई घटना होती है, तब सबसे पहले मदद का हाथ सांसद श्री यादव का उठता है, जिससे वे लोगों के दिलों में बसते हैं। आज बिहार में सेवा का मतलब पप्‍पू यादव हैं। न्‍याय का मतलब पप्‍पू यादव हैं। गरीबों के सेवक पप्‍पू यादव हैं। बेसहारों और बुजुर्गों की लाठी पप्‍पू यादव हैं। प्रदेश के छात्र – नौजवनों को पप्‍पू यादव पर भरोसा और उम्‍मीद है। महिलाओं के लिए पप्‍पू यादव रक्षक हैं। गरीबों की आवाज पप्‍पू यादव हैं। इसलिए पप्‍पू यादव को कोई समाप्‍त नहीं कर सकता है।

श्री सिंह ने कहा कि पप्‍पू यादव जन – जन के नेता हैं और वे प्रदेश के कण – कण में हैं। जब मुसीबत में फंसें लोगों के सारे रास्‍ते बंद हो जाते हैं, तब पप्‍पू यादव उनके साथ खड़े नजर आने वाले अकेले जननेता हैं। इससे फिरकापरस्‍त ताकतों को परेशानी होती है। ये फिरकापरसत ताकतें धमकी देकर पप्‍पू यादव को नहीं, बल्कि उन बेसहारा और गरीब लोगों की आवाज को बंद कराना चाहते हैं। मगर उन्‍हें ये नहीं पता है कि पप्‍पू यादव अब लोगों के विचार बन चुके हैं, इसलिए ऐसे लोग पप्‍पू यादव को कितना भी धमकायें, वे रूकने वाले नहीं हैं। इंसानियत और मानवता के सवाल पर वे हमेशा खड़े रहेंगे।


Spread the news
Sark International School