
वरीय उप संपादक
किशनगंज/बिहार : उर्दू को अपने दिल और सीने में जगह देने वाले किशनगंज के एस.पी. कुमार आशीष ने फरोग -ए -उर्दू के रास्ते में मील का पत्थर लगाया है। फरोग ए उर्दू के एक सेमिनार में एस.पी. श्री आशीष ने कहा था कि “उर्दू को तो मैं सीने से लगाये रखता हूं और अपने इस अल्फाज पर कायम रहकर उन्होंने महज कुछ ही दिनों में अपने मातहतों के सीनों में भी उर्दू की छापें छोड़ दी है ।
