मधेपुरा : बी एन मण्डल की के115 वीं जयंती की तैयारी पर मंथन

Sark International School
Spread the news

महताब अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

सदन में बी एन मण्डल स्मृति ग्रन्थ के प्रकाशन की तैयारी की हुए समीक्षा

आगामी जयंती समारोह में समाजवादी विचारकों व राजनेताओं को आमन्त्रित करने का निर्णय

मधेपुरा/बिहार : स्थानीय शिवनंदन प्रसाद विधि महाविद्यालय में बी एन मण्डल विचार मंच की एक बैठक मंच के अध्यक्ष प्रो श्यामल किशोर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी एक फ़रवरी को प्रखर समाजवादी नेता व सांसद, बी एन मण्डल की 115 वीं जयंती धूमधाम से डी एल कॉलेज बैद्यनाथपुर में मनाने की तैयारी पर चर्चा की गई।

मंच के सचिव आलोक कुमार ने कहा की इसमें चर्चित समाजवादी विचारकों सहित कई राजनेताओं को आमन्त्रित करने का निर्णय लिया गया। वहीं उन्होंने बताया की कोसी की उपज और राष्ट्रीय फलक पर चर्चित बी एन मण्डल के राजनीतिक जीवन सफर को “सदन में बी एन मण्डल” के प्रकाशन की तैयारी की समीक्षा भी की गई। उन्होंने बताया कि इसमें उनके विधानसभा, लोक सभा, राज्य सभा में विभिन्न विषयों पर दिए गए संबोधन को रखा गया है।

बैठक के अंत में लंबे समय तक विधायक रहे सादगी के पर्याय हाजरा जी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में पूर्व कुलपति के के मंडल, पूर्व प्रधानाचार्य प्रो सच्चिदानन्द, डॉ अरुण कुमार, ई महेंद्र मण्डल, हर्ष वर्धन सिंह राठौर, रंगकर्मी विकास कुमार, आंनद कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।


Spread the news
Sark International School