मधेपुरा : कुमारखंड में दो दिवसीय प्रथम अधिवेशन सत्संग समारोह का आयोजन

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : संत कबीर का दो दिवसीय प्रथम अधिवेशन सत्संग समारोह का आयोजन प्रखंड के रघुनिया, बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित वार्ड नंबर 14 में आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम दिन अनन्त श्री विभूषित परम पूज्य सद्गुरु आचार्य श्री धर्म स्वरुप साहब जी ने अपने प्रवचन में श्रद्धालुओं को बांधे रखा।

सद्गुरु आचार्य श्री ने कहा मानव जीवन में संपूर्ण भौतिक अध्यात्मिक विकास के लिए स्वश्रीता स्वालमबन की महती आवश्यकता है। मनुष्य कुछ होना पाना और जानना चाहता है। इन सारी आवश्यकताओं को भाग्य भगवान की हवाले कर देता है। लेकिन प्रबल पुरुषो तीर्थवादी संत सतगुरु कबीर साहब कहते हैं कि आपन आस की जय बहुत तेरा अर्थात यदि भौतिक और अध्यात्मिक विकास चाहते हो। अपने शरण और साधना का आधार लोक  श्रम से जीवन उपयोगी वस्तु का उत्पादन होगा। और साधना से नित्य तिरा वध सास्वत शांति की अनुभूति होगी।

प्रवक्ता श्री राम शंकर साहब (वैशाली), श्री असंग रुवरुप साहेब, जीवन ज्योति केंद्र पूर्णिया भजन उपदेशक महेंद्र साहेब,राजू परदेसी ने दूर दूर से आए श्रद्धालुओं को दर्शन एवं प्रवचन व भजन से संत कबीर के वचन से भक्ति मय कर दिए।

आयोजक समिति निर्मल दास, बेचन शर्मा,सादिक सरदार,महेश्वरी शर्मा,रंजन यादव, जय किशुन यादव, प्रवीण कुमार अजय कुमार योगेंद्र नारायण सरदार कदम लाल सरदार विजय यादव अन्य ओ संत सेवी सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।


Spread the news