सुपौल : छातापुर, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की बैठक

Sark International School
Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लालगंज पंचायत स्थित परियाही गांव में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष गुंजन भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से दिनेश मंडल को विश्व हिंदू परिषद के पंचायत अध्यक्ष और नीरज मंडल को बजरंग दल के पंचायत संयोजक बनाया गया । बैठक में संगठन को विस्तार करने पर विचार विमर्श किया गया । मुकेश यादव ने कहा बैठक का मुख्य उद्देश्य राम मंदिर को लेकर आयोजीत किया गया है । उन्होंने ने कहा विश्व हिंदू परिषद सरकार के ऊपर दबाव बनाकर राम मंदिर में अध्यादेश लाने का आग्रह कर रहा है । जिसमें विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय समिति के द्वारा लिया गया निर्णय हरदा संसदीय क्षेत्र में धर्म सभा आयोजित कर सांसद को ज्ञापन देना है,  यह घर्म सभा सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज प्रखंड में होने जा रहा है ।

 इस दौरान दल के सभी कार्यकर्ता को आगामी 30 नवंबर को 10 बजे दिन में शामिल होने का अपील किया ।

बैठक में मुकेश यादव, बजरंग दल प्रखंड संयोजक आलोक कुमार मंडल, सोनू महेता, बमबम यादव, रमण भगत, सोनू कुमार, वीरेंद्र कुमार मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School