दरभंगा : महादलित परिवारों तक पहुंचाए सरकारी योजनाओं का लाभ : उपविकास आयुक्त

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : उप विकास आयुक्त डॉक्टर कारी प्रसाद महतो ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में जिला के सभी विकास मित्रों के एकदिवसीय कार्यमुखी कार्यशाला में कहा कि महादलित समुदाय के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाने में विकास मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए उन्हें जागरूकता उत्पन्न करने की खास तौर से जरूरत है।

उपविकास आयुक्त ने विकास मित्रों से कहा कि सरकार के द्वारा महादलित परिवारों के उत्थान के लिए चलाई जा रही जीविकोपार्जन सहित आर्थिक सहायता की अन्य योजनाओं तथा कौशल विकास के कार्यक्रम से उन्हें विशेष रूप से जोड़ने की जरूरत है। बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा चल रहे इन कार्यक्रमों का अधिक से अधिक महादलित समुदाय के व्यक्ति लाभ ले सके। इसके लिए उन्हें स समय इसकी जानकारी देना जरूरी है। उप विकास आयुक्त ने सभी विकास मित्रों से कहा कि वे सभी महादलित परिवारों से संपर्क कर उनके घरों में शौचालय बनवाने के लिए उन्हें प्रेरित करें। उन्हें स्वच्छता एवं शिक्षा का महत्व बताए। शौचालय बनवा लेने वाले परिवार को सरकार द्वारा ₹12000 की अनुदान राशि दी जाती है। महादलित समुदाय के जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है उन्हें अपने आवास का समय सीमा में निर्माण कराने के लिए भी प्रेरित करने को कहा गया है। कार्यशाला में बिहार विकास मिशन द्वारा चल रहे कंप्यूटर और अंग्रेजी भाषा तथा अन्य स्वरोजगार कार्यक्रमों से संबंधित प्रशिक्षण एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तथा स्वयं सहायता भत्ता के लिए लाभ लेने के तरीके के बारे में भी बताया गया। यह कहा गया कि इसकी जानकारी सभी महादलित परिवार तक पहुंचाई जाए।

इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी एवं बिहार कौशल विकास मिशन से जुड़े अधिकारी एवं जिला के सभी विकास मित्र उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School