दरभंगा/बिहार : बीती रात्रि शिव शक्ति नाट्य कला परिषद आनन्दपुर सहोरा गाँव में सामाजिक नाटक एक और जल्लाद उर्फ दहेज के दानव का सफलतापूर्वक मंचन किया गया। मंचन के पूर्व संस्था के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय शिब कुमार पासवान के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तदोपरांत नाटक का उद्दघाटन लोकतांत्रिक जनता दल के जिलाध्यक्ष देवकान्त राय, स्थानीय मुखिया विजय पासवान, समजसेवी रामेश्वर पासवान दुवारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
नाटक का मंचन रंजित भगत के दिशानिर्देश एवं पंकज कुमार राय के संचालन मे किया गया। नाटक में मुख्य भूमिका में सर्बश्री प्रणव कुमार राय, प्रबीन कुमार राय, सूर्य प्रकाश, पंकज यादव, राकेश भगत, पिन्टू यादव, धीरज राय, देवराज रंजन, राहुल यादव, मुरारी राय, पंकज रक्षक, शिबम रक्षक, सोमन राय और बिनय राय के द्वारा किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन अमर जी पासवान और संतोष पासवान दुवारा किया गया।