मधेपुरा : चौसा में लोजपा स्थापना दिवस के निमित्त बैठक का आयोजन-जिलाध्यक्ष भी हुए शामिल

Sark International School
Spread the news

मो. नौशाद आलम
संवाददाता
चौसा, मधेपुरा

चौसा /मधेपुरा/बिहार:लोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना दिवस  निमित्त लोजपा प्रखंड इकाई चौसा के  कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई,  जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान एवं दलित सेना के जिला संयोजक केशव कुमार शर्मा भी शामिल हुए ।

      उक्त बाबत लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मनौवर हुसैन ने बताया कि पार्टी आलाकमान के निर्देशानुसार आगामी 28 नवंबर  को लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा,  जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को मधेपुरा में उपस्थित रहना है। बैठक में मौजूद जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान ने कहा कि पार्टी मुख्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार मधेपुरा में भी  लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वे खुद प्रत्येक  प्रखंड का दौरा करके वहां के कार्यकर्ताओं को आने के लिए उत्साहित कर रहे हैं।

      गौरतलब है कि  बैठक शुरू होने से पहले बीते दिनों चौसा बस्ती निवासी वो चौसा पश्चिमी पंचायत के लोजपा अध्यक्ष  पवन पासवान के पुत्र अंकेश कुमार  के आकस्मिक निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित किया । मौके पर मौजूद दलित सेना के जिला संयोजक केशव कुमार शर्मा ने कहा कि जाने वाले को हम लौटा नहीं सकते हैं,लेकिन इस दुख की  घड़ी में दलित सेना एवं लोक जनशक्ति पार्टी पवन पासवान के साथ हैं।

    बैठक में मोरसंडा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष कपिल देव पासवान ,अरजपुर पूर्वी के अखिलेश कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, प्रखंड सचिव सुगन पासवान, चौसा पूर्वी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष दिनेश पासवान अरविंद पासवान, बबलु पासवान, ज्योतिष कुमार, विपिन पासवान, आदि मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान एवं मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष मनौवर हुसैन ने की।


Spread the news
Sark International School