मुजफ्फरपुर/बिहार : ईद मिलादुन नबी के अवसर पर बुधवार को मुजफ्फरपुर शहर के विभिन्न मार्गो मे इस्लाम पसंद लोगो ने जुलूस निकाला और पयारे नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिये वसल्लम को उनके जन्मदिन पर याद किया ।
माडी पुर, भगवानपुर, जुरन, झपडा, कम्पनी बाग, चनदवारा, बनारस बैक चौक, सातपुरा, अधोरीया बाजार, कलमबाग चौक, चन्द्र लोक चौक, धर्म शाला चौक, इस्लाम पुर होते हुए तिलक मैदान मे सभा मे तब्दील हो गई । जहा उललेमाओ ने तकरीर के माध्यम से ईद मिलादुननबी की फजीलत बयान किया ।
इस अवसर पर डाक्टर रिजवान अहमद ऐजाजी, मोहम्मद फारूक, इसतेयाक अहमद, मुन्ना, वसीम अहमद, मुन्ना वसी उल हक रिजवी, सयद माजिद, उप मेयर मारूमरदन शुक्ला, नुर आलम खा, के पी पप्पू, संजय केजरीवाल, राकेश कुमार, पप्पू आदि उपस्थित थे ।