मधेपुरा : घैलाढ़ में फिर अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों में चोरी कर पुलिस को दिया चुनौती

Sark International School
Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय बाजार में बीती रात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया ।  थाना से करीब 100 मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क पर ही तीन दुकानों को चोरों द्वारा निशाना बनाया गया । पुलिस से बेखौफ चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने एक एक करके तीन दुकानों पर धावा बोला ।

मंगलवार की रात जब गस्ती दल मैं तैनात पुलिस बल व एएसआई श्रवण कुमार पथराहा चौक से गस्ती कर लौटे तो घैलाढ़ चोक पर दुकानों के ताले टूटे देख हैरत में पड़ गए। एएसआइ श्रवन कुमार ने तब तीनों दुकानदारों के घरों में हुई चोरी की जानकारी दी गई । जानकारी पाते हैं सभी दुकानदार पहुंचे वहीं लोग कहने लगे कि पुलिस की लापरवाही व निष्क्रियता के चलते घैलाढ़ बाजार में चोर बार-बार इतनी बड़ी घटना को अंजाम देता है,  दो रोज पहले भी थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में भी दो दुकानों में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था अब एक साथ तीन दुकानों में चोरी कर घैलाढ़ पुलिस को चुनौती जरूर दे गए हैं।

गौरतलब हो कि घैलाढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों में दिन-ब-दिन चोरी की घटना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इन वारदातों को अंजाम देकर शायद चोरों ने यह साबित करने की कोशिश की है कि उन्हें पुलिस का कोई डर या भय नहीं है। फिलहाल इन वारदातों के बाद व्यापारियों में पुलिस के प्रति काफी रोष देखने को मिल रहा है। व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है व्यापारियों ने पुलिस से शीघ्र ही चोरों का पता लगाकर कठोर दंड दिलाए जाने की मांग की है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना से 100 मीटर की दूरी पर भूपेंद्र चौधरी की बर्तन की दुकान और अभिमन्यु पुस्तक भंडार व इलेक्ट्रॉनिक दुकान एवं स्मृति ज्वेलरी के आभूषण दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग एक लाख पच्चास का सामान  चोरी कर ली ।


Spread the news
Sark International School