नवगछिया/भागलपुर /बिहार: पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब का जन्मोत्सव “ईद-ए-मिलादुन नबी” आज पूरी दुनिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर बिहार के भागलपुर जिला के नवगछिया में अनोखे अंदाज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर एक अनुकरणीय मिसाल पेश किया गया ।
ज्ञातव्य है कि “ईद-ए-मिलादुन नबी” के मौके पर जगह-जगह “जुलूस-ए-मोहम्मदी” निकाल कर हुजूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की यौमे पैदाइश मनाई जाती है तथा बड़ी तादाद में ” जलसा सिरतुन्नबी “ का आयोजन किया जाता है , जिसमें मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बताए रास्ते पर चलने की हिदायत दी जाती है । लेकिन परंपरा से हटकर आज भागलपुर जिला के नवगछिया के मुमताज मोहल्ला वार्ड नंबर 13 में “ईद-ए-मिलादुन नबी” को अनोखे ढंग से मनाया गया।
गौरतलब है कि “तंजीम सबाबुल इस्लाम “ के बैनर तले पर्यावरण संरक्षण और मानवता की सेवा के उद्देश्य से स्थानीय कब्रिस्तान में नारियल समेत विभिन्न प्रजातियों के 140 पौधे लगाकर “ईद मिलादुन्नबी” मनाया गया । इस बाबत ” तंजीम सबाबुल इस्लाम ” के सदर हाजी मोहम्मद अनवर,कारी मोहम्मद इज़हार आलम,हाफिज मोहम्मद नेहाल,मौलाना अख्तर हुसैन कासमी ,मोहम्मद शराफत सिद्दीकी,मोहम्मद छोटू अंसारी,मोहम्मद गुड्डू अंसारी,मोहम्मद नाजिर अंसारी,मोहम्मद मोद्दसिर, मोहम्मद मोजस्सिम और मोहम्मद नॉलेज ने कहा कि हमारे पैगम्बर हुजूर मुुुुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने पूरी दुनिया को इंसानियत , भाईचारा, अमन ,शांति और मानव सेवा का पैगाम दिया । उन्होंने बताया कि हम आशिक ए रसूल मानव सेवा के उद्देश्य से स्थानीय कब्रिस्तान में 140 पौधे लगाकर ईद-ए-मिलादुन नबी अनोखे अंदाज से मना रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि हमारे नबी मुहम्मद साहब हमेशा पर्यावरण संरक्षण का दर्श दिया करते थे। लिहाजा हमलोग वृक्षारोपण कर ईद-ए-मिलादुन नबी के अवसर पर समाज को सकारात्मक पैगाम देना चाहते हैं।