दिल इश्क़ जहर का पोस्ट प्रोडक्शन प्रगति पर

Sark International School
Spread the news

अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट

अवध किंग फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म दिल इश्क जहर का पोस्ट प्रोडक्शन प्रगति पर है। यह फिल्म बहुत ही रोमांस, मारधाड़, मनोरंजन, इमोशनल और फैमिली ड्रामा से भरपूर है।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन फिल्म के निर्माण की श्रृंखला में एक ऐसी फिल्म बनाई जा रही है, जिसके नाम में काफी आकर्षण है। इस फिल्म में दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट का ध्यान रखा रखा गया है। फिल्म का गीत संगीत भी काफी मधुर एवं कर्णप्रिय बनाया गया है। फिल्म के निर्माता अरविन्द कुमार हैं। निर्देशक गुड्डूराज सिंह हैं। कथा व पटकथा गुड्डूराज सिंह व नीरज वर्मा ने लिखा है तथा संवाद संजय सुहाना ने लिखा है। मारधाड़ प्रदीप खड़का का है।

मुख्य भूमिका में नीरज वर्मा, छाया सिंह, जमाल खान, गुड्डूराज सिंह, संजय वर्मा, अनूप अरोरा, प्रेम दूबे, बबलू मिश्रा, रमजान शाह आदि हैं। पार्श्वगायन मोहन राठौर, अलोक कुमार, अनुज तिवारी, प्रियंका सिंह, इंदू सोनाली, ममता रावत, विनीता चंदा ने किया है।


Spread the news
Sark International School