ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : भाजपा एवं आरएसएस के छात्र संगठन एबीभीपी को 11 दिसंबर को आहूत एनएलयू छात्रसंघ चुनाव में धूल चटाने को लेकर रविवार को शहर के बीआरबी काँलेज के पास आइसा जिला कमिटी की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने की तथा संचालन जिला सचिव चंदन कुमार बंटी ने किया।
बैठक में बतौर अतिथि जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो० उमेश कुमार भी उपस्थित थे। इस दौरान मनीष राय, अविनाश राय, अमरजीत कुमार, रंगत कुमार, राजू झा, सुजीत कुमार, चंचल कुमार, प्रमित कुमार, राजू कुमार, प्रकाश कुमार, प्रिति कुमारी, आशा कुमारी, निक्की कुमारी, अर्चना कुमारी, मनिषा कुमारी समेत अन्य छात्र नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
तमाम काँलेज ईकाई की बैठक कर उम्मीदवार चयन करने, बेहतर छात्रों को आइसा उम्मीदवार बनाने, पर्चा जारी करने, काँलेज, लाँज स्तरीय बैठक करने समेत अन्य निर्णय छात्र एवं शिक्षा हित में लिया गया।
जिलाध्यक्ष सुनील ने कहा कि छात्रों के अलाबे समाज के ज्वलंत समस्या उठाना आइसा की विशेषता रही है। इसे हम और आगे ले जाऐंगे. भगत सिंह, अंबेडकर के विचारों को आगे लाकर संविधान व लोकतंत्र बचाना समय का तकाजा है और आइसा इसे पूरा करेगी। समान विचार धारा वाले छात्र संगठनों से अपील किया गया कि संयुक्त मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ना समय की मांग है। छात्र संगठनों को एक मंच पर लाने की पहल आइसा करेगी।