मुजफ्फरपुर/बिहार : समस्तीपुर रेल मंडल के हायाधाट रेलवे स्टेशन पर व्यापक जनहित में नाला निर्माण एव भूमिगत पथ निर्माण कार्य आरंभ नही किए जाने से नाराज स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता एव स्थानीय लोगों ने पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को अनिश्चित कालीन सत्याग्रह एव प्रदर्शन आरम्भ कर दिया है ।
सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए हायाधाट विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष शादाब अतिकी ने कहा कि मंडल रेल प्रबंधक को बार-बार मांग पत्र लिखकर कहा गया लेकिन मंडल रेल प्रबंधक ने सब से अधिक आय देने वाले स्टेशन के साथ सौतेला व्यवहार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । वही कांग्रेस नेता राहुल कुमार ने कहा कि रेल प्रशासन अगर मांग पत्र पर शीघ्र कायॅ आरम्भ नही किया तो जन आन्दोलन तेज कर दिया जाएगा । वही प्रदेश सचिव नाजीया प्रवीण ने कहा कि महिलाओं एवं अन्य यातियों को आने-जाने मे काफी कठिनाई होती है, इसलिए रेल प्रशासन जल्द से जल्द कायॅ आरम्भ कराये ।
मौके पर मुख्य रूप से कन्हैया कुमार झा, गणेश चौधरी, अंजार, जमाल, शहबाज, चौधरी, फूल बाबू, अब्दुल्ला, मिनटू, रामपुकार चौधरी, अरविंद कुमार, मिथिलेश यादव, राम कुमार झा, मोहम्मद तहसीन, डाक्टर पवन कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए और रेल प्रशासन से शीघ्र कायॅ आरम्भ करने की मांग करते हुए मांग पूरी नहीं होने पर जन आन्दोलन तेज करने की चेतावनी दी है ।