चौसा/ मधेपुरा /बिहार :चौसा प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को लोहिया स्वच्छता अभियान से जुड़े स्वच्छाग्रहियों ने अपनेे हक की हिफाजत के लिए एक संंघ का गठन किया ।
स्वच्छाग्रही वीरेंद्र कुमार वीरू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड स्तरीय संघ का गठन किया गया । संघ के सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार बीरू , सचिव मोहम्मद यासीर हमीद, कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री बीरू ने कहा कि यह संघ स्वच्छाग्रहियों को बल देने का काम करेगा । आज इस संघ की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि हम सभी स्वच्छाग्रही अलग-थलग थे। स्वच्छाग्रही कुणाल किशोर मीणा ने कहा कि अब इस संघ के तहत हम लोग अपने हक और अधिकार के लिए एकजुट होकर सरकार से लड़ सकते हैं एवं अपना हक और अधिकार पा सकते हैं।
मौके पर स्वच्छाग्रही रतन कुमार,शमसाद अंसारी, नीरज कुमार, मो मासूम,राहुल कुमार यादव, रामजीवन कुमार, राहुल कुमार शर्मा,राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे ।