दरभंगा : आगामी 25 नवंबर को विहिप के धर्मसभा की तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आगामी 25 नवम्बर को विहिप द्वारा दरभंगा मेडिकल कॉलेज मैदान में होने वाले धर्म सभा की तैयारी हेतु आज भाजपा ने बैठक का आयोजन किया। बरहेत्ता रोड स्थित विवाह भवन में भाजपा जिलाध्यक्ष हरी सहनी की अध्यक्षता में पार्टी के पदाधिकारियों, मंच मोर्चा व संगठन के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाहक दिलीप झा ने धर्म संसद की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें 10 हजार लोग भाग लेंगे। वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने महिला मोर्चा के प्रमंडलीय सम्मेलन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें बिहार सरकार के उप-मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित संगठन के पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में रामकुमार, डॉ.मुरारी मोहन झा, डॉ. रंगनाथ ठाकुर, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, सुजित मल्लिक, मनीष जायसवाल, रामचंद्र प्रसाद, प्रदीप ठाकुर, वीणा झा, विनय दास, मीना झा, धर्मशीला गुप्ता, मुकुंद चौधरी, अमलेश झा, सचिन जैन, दीपक मिश्रा, जगदीश साह, तनवीर हसन, मणिकांत मिश्र, शंकर भारद्वाज, राघवेन्द्र प्रसाद, विवेकानंद पासवान, अमर यादव, आशुतोष झा, शशि यादव, संजय महतो, मनीष खट्टीक, रविन्द्र चौपाल, श्रवण मिश्र आदि ने भाग लिया।

वहीं बिरौल-सुपौल बाजार में बस स्टैण्ड स्थित मनोकामना मंदिर परिसर में विश्व हिन्दू परिषद् समर्थकों की बैठक मोहन पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें दरभंगा में प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार किया गया। बैठक में माधव कुमार चौधरी, रमाकांत साह, घनश्याम कुमार राय, सुमित पाठक, जगन्नाथ भगत, सुमनजी आचार्य, बाल कृष्ण आचार्य, प्रेमचंद्र आचार्य, राजकुमार कुंवर, सोहन यादव, अभिरंजन झा, केशव आचार्य, अरविंद शर्मा, योगी साहू, संतोष चौधरी, कुलदीप कामती आदि ने भाग लिया।


Spread the news
Sark International School