दरभंगा : छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट हुई तेज़, चुनाव से संबंधित विषय पैट कुलपति ने की समीक्षा

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में छात्र संघ निर्वाचन 2018-19 के स्टियरिंग कमिटी की बैठक कुलपति कार्यालय में हुई। बैठक में 17 नवंबर को संकायाध्यक्षों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक आहूत करने का निर्णय लिया गया।

बैठक विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग के सभागार में मध्याह्न बारह बजकर पांच मिनट से होगी। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह करेंगे। प्रस्तावित प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्देनजर निर्वाचन के कार्यक्रम में संशोधन पर विमर्श हुआ तथा मामूली परिवर्तन की सहमति बनी जिसपर संकायाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्यों की प्रस्तावित कल की बैठक में विमर्श के उपरांत अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो.चन्द्रभानु प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो.भोला चौरसिया, कुलानुशासक डॉ.अजीत कुमार चौधरी, विकास अधिकारी डॉ. के.के साहु, प्रो. रतन कुमार चौधरी एवं डॉ. ए.पी गुप्ता उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School