मधेपुरा : अमारी मेला में कुश्ती का आयोजन, उमड़ी भीड़

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : छठ मेला के अवसर पर गुरूवार को अमारी के ऐतिहासिक धरती पर दंगल में पहलवानों ने दांव पेंच का अदभूत नजारा पेश कर दर्शकों का मंत्रमुग्ध कर दिया। दंगल देखने के लिए अखाड़ा के चारों ओर लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

मेला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि अमारी छठ मेला का 41 वाँ वर्ष है। उन्होंने बताया कि दंगल में भाग लेने के लिए युपी, हरियाणा, बनारस, झारखंड और स्थानीय पहलवान पहुंचे हैं। इससे पहले कुस्ती दंगल कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने किया।

मौके पर जिप अध्यक्ष मंजू देवी ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में दंगल का आनंद लेने की आग्रह की। पहलवानों ने दांव पेंच का अदभूत नजारा पेश कर दर्शकों को अखाड़े के चारों ओर बंधे रखा। मेला कमिटी के द्वारा पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही दर्जनों घुड़सवार ने घोड़ा रेस में भाग लिया। पूर्व सांसद शरद यादव के पुत्र सांतनु बूँदेला भी दंगल का आनंद लेने पहुंचे।

मौके परमेला कमिटी के सदस्यगण सहित स्थानीय  प्रतिनिधि और काफी संख्यां में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School