छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड अंतर्गत राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के चुन्नी पंचायत के कामत किशुनगंज वार्ड नंबर 16 में मंगलवार सुबह हुई दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक 92 वर्षीय वृद्ध बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। परिजनों द्वारा घायल वृद्ध को पीएचसी छातापुर लाया गया जहाँ डियूटी पर मौजूद डॉक्टर श्रवण कुमार ने प्रार्थमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतू बाहर रेफर कर दिया ।
जानकारी देते हुए पीड़ित जगदीश मंडल ने बताया कि पड़ोस के ही कृष्ण मुरारी किशन जो वर्तमान में उप प्रमुख है उन्होंने ने एक छोटा सा पौधा तोड़ने का इल्जाम हमलोगों पे लगाते हुए बोला मेरे पौधा को आपलोगों ने ही तोड़ दिया हैं । उसी बातो पर कृष्ण मुरारी गाली गलौज करने लगा । स्थानीय ग्रमीणों ने मामला को शांत करवा दिया । मेरा पुत्र नरेश कुमार छठ का सामान खरीद कर दुकान से घर आ रहा था कि उसी बीच कृष्ण मुरारी मेरे पुत्र के साथ मारपीट करने लगा । बीच-बचाव करने जब हम गए तो उन्होंने मुझ पर दबिया से वार करके बुरी तरह से जख्मी कर दिया ।
वहीं छातापुर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि पीड़ित के पुत्र नरेश कुमार मंडल ने लिखित आवेदन देकर पेड़ तोड़ने को लेकर उप प्रमुख पर मारपीट करने का आरोप लगाया है । आवेदन के आलोक में मामला दर्ज की गई है । उधर उप प्रमुख कृष्ण मुरारी ने बताया मामला जमीनी विवाद का है हमलोगों के द्वारा भी इस संदर्भ में थाना में आवेदन दिया गया है ।