सुपौल : एक दिवसीय भजन संध्या कार्यक्रम का सांसद रंजीत रंजन ने किया उद्घाटन

Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित ब्राह्मण टोला लालपुर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर विद्यापति युवा जागृति मंच के सौजन्य से मंगलवार को एक दिवसीय भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सुपौल सांसद रंजीत रंजन ने संयुक्त रुप से फीता काट कर और दीप प्रज्वलित कर किया ।

उद्घाटन के बाद सांसद श्रीमती रंजन ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि इंसानियत और सद्भावना के साथ चलें तो सत्य और असत्य की लड़ाई में हमेशा सत्य की हीं जीत होती है । कसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोई ऊँच-नीच, अमीर-गरीब और भेद-भाव नहीं होता है । इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी भाई चारा और प्रेम की भावना एक दुसरे के बीच बढती है । यहाँ सभी वर्ग के लोग सारे भेद-भाव को भुलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुप्त उठावें ।

सांसद श्रीमती रंजन ने कृष्णा कुमार मिश्रा उर्फ कन्हैया, युवा नेता बिमल झा, सोनू मिश्रा, बासुकी कुंवर, मन्नु कुमार झा, विपीन झा सहित कमिटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया । और उन्होंने कहा कि जो इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम को समय-समय पर आयोजित कर मिथला के संगीत को जीवित रखता है वो सभी धन्यवाद के पात्र हैं ।

इस मौके पर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार यादव, पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधी मो. हासिम, डॉ शक्तिनाथ झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार आनंद, माधोपुर मुखिया सरयुग प्रसाद मंडल, डहरिया मुखिया सह जाप प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार यादव, अरबिंद यादव, हीरानंद सिंह, पशुपतिनाथ झा, सुजीत झा, विपिन झा, नंदलाल यादव, सदानंद सहनी, खलीकुल्लाह अंसारी, मो जइम, राजा सिंह बाबू, डीलर संघ अध्यक्ष गणेश झा, मो. सदरूल, राजेन्द्र सिंह, गुंजन भगत, रमण भगत आदि लोग मौजूद थे ।


Spread the news