मधेपुरा : चौसा में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ चार दिवसीय महापर्व “छठ”

Spread the news

मो. नौशाद आलम
संवाददाता
चौसा, मधेपुरा

चौसा/ मधेपुरा/बिहार :प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके में चार दिवसीय महापर्व “छठ” शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।विभिन्न जगहों पर लोक आस्था का जनसैलाब देखा गया।वहीं सूर्य उपासना में जुटे छठ व्रती और आराधना में जुटे श्रद्धालुओं ने देर शाम और अहले सुबह घंटों पानी मे खड़े  रहकर कठोर आराधना की ।

फुलौत में अर्घ्य अर्पित करते छठव्रती

    ज्ञातव्य है कि  चौसा मुख्यालय के कृषि फॉर्म,कृष्ण टोला पोखर,कोशी ड्रेनेज सहित लौआलगान कोशी धार,फुलौत घघरी नदी,घोसई,कलासन,चिरौरी,मोरसंडा,पैना, चन्दा,अरजपुर, भटगामा,बसैठा  आदि जगहों पर अस्ताचलगामी एवं उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण कर छठी मईया की पूजा अर्चना की । पूजा को लेकर सभी जगहों पर  खासकर बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला।इतना ही नहीं मन्नतें पूरी होने पर कई उपासक अपने घर से नजदीक के छठ घाट पर दंड प्रणाम करते हुए पूजा पाठ कर भगवान भाष्कर को अर्ध्य दिया।वहीं खासकर कृष्ण टोला पोखर,एवं फुलौत में भगवान सूर्य की आकर्षक  प्रतिमा के साथ साथ अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई थी। कई जगहों छठ पूजा समिति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया है जिसमें कलाकरों ने उपस्थित लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया।

छठ घाटों का जायजा लेते बीडीओ इरफान अकबर

उधर प्रशासन की ओर से चिन्हित घाटों पर जगह जगह पर बेरिकेटिंग कर लोगों को ज्यादा पानी में जाने से रोक लगा दिया गया था तथा फुलौत में मोटरवोट के साथ साथ गोताखोर को तैनात किया था ।जगह जगह पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी  भी मौजूद थे ।स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लगातार अपनी पूरी टीम के साथ पूरी तरह से मुस्तैद सेवा दिया गया ।

छठ घाट पर स्थापित प्रतिमाएं

दूसरी तरफ फुलौत  हाहाधार पोखर में ज्वालामुखी युवा संघ फुलौत पश्चिमी द्वारा दो दिवसीय  छठ पूजा महोत्सव  के अवसर पर  वहां भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का  आयोजन किया।

   पूजा को सम्पन्न कराने को लेकर बीडीओ मोहम्मद  इरफान अकबर,सीओ आशुतोष कुमार,कई दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के अलावे जिला परिषद सदस्य अनिकेत कुमार  मेहता,चौसा पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार उर्फ बंटी पटवे,मुखिया सुनील यादव,संतोष साह, मुखिया प्रतिनिधि मुर्शिद आलम,मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल,सुबोध कुमार मंडल,विनोद यादव,मो.शाहजहाँ,  मुखिया बबलू ऋषिदेव,पंकज मेहता,विद्यानंद पासवान,पवन मुनी,अभिनंदन कुमार  मंडल सहित कई जनप्रतिनिधियो की सक्रिय भूमिका देखी गयी।


Spread the news