सहरसा : घर के सारे लोग थे छठ घाट पर, चोरों ने हजारों की नकदी सहित लाखों के जेवरात उड़ाए

Sark International School
Spread the news

सहरसा से राजा कुमार की रिपोर्ट

सहरसा/बिहार : सहरसा जिले के बिहरा थाना अंतर्गत पटोरी गाँव के रहने वाले रमेश प्रसाद सिंह के यहाँ चोर ने उस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिस समय घर के सारे लोग छठ पर्व मनाने के लिए छठ घाट पर जमा थे ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छठ पर्व के अवसर पर घर के सभी लोग शाम का छठ पर्व मनाने छठ घाट पर गए थे । इसी बीच चोर ने मौका ताड़कर, पहले तो रमेश प्रसाद सिंह के घर का ताला तोड़ा, फिर आराम से घर में घुसकर 20 हार नकदी, साढ़े तीन लाख के जेवरात और एक मोबाइल की चोरी कर के उड़न छू हो गए । रमेश प्रसाद सिंह अपने घर के सदस्यों के साथ जैसे ही छठ घाट से अपने घर पहुंचे, तो देखा कि घर के मेन गेट में लगा ताला टूटा हुआ है और जब वे सभी घर घुसे तो सभी के पांव के नीचे की जमीन ही खिसक गई । घर में सामान इधर-उधर बिखड़े हुए थे और नकदी सहित कीमती आभूषण गायब थे । रमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वे बहुत सम्पन्न आदमी नहीं हैं । चोरों ने उनकी गाढ़ी कमाई उड़ा ली । छठी मैया ने उनके किसी बुरे कर्म की उन्हें सजा दी है । घर में छठ पर्व के उल्लास की जगह अब मातम पसरा हुआ है ।

 पीड़ित परिवार ने इस घटना की सूचना बिहरा थाना पुलिस को दी । सूचना के तुरन्त बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुँचे और उन्होंने छानबीन शुरू कर दी । लेकिन सबसे दीगर बात यह है कि चोरों की रेकी और उनके सूचनातंत्र कितने मजबूत हैं । चोरों को पता था कि रमेश प्रसाद सिंह का पूरा परिवार छठ घाट पर रहेगा । चोरी की इतनी घटनाएं घट रही हैं लेकिन लोग भी सबक नहीं लेने की जिद पर अड़े हैं । अगर आपको अपने कीमती सामान और नकदी की चिंता है, तो आप दिन हो या रात, कभी भी घर को सुना ना छोड़ें । अगर छोड़ेंगे, तो फिर आपका हाल रमेश प्रसाद सिंह जैसा ही होगा । जहांतक पुलिस का सवाल है, तो वह सदैव बेचारी बनी रहती है । पुलिस पर चोर और गुंडे-मवाली विगत कई वर्षों से बेहद भारी हैं ।


Spread the news
Sark International School