कटिहार : गंगा में डूबने से दो युवकों की मौत- खेरिया गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
ब्यूरो,कटिहार

कटिहार/बिहार : सोमवार की सुबह लगभग 11:00 बजे लोक  आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर कुर्सेला के खेरिया गांव से कुछ युवक गंगा घाट की सफाई कर उसे सजाने की प्रक्रिया में जुटे हुए थे तो कुछ नदी में स्नान कर रहे थे। इसी क्रम में चार दोस्त अमन कुमार उम्र 15 वर्ष औऱ उदय रजक कुमार उम्र लगभग 17 वर्ष सहित चार युवक घाट के दूसरी ओर नदी में स्नान करने चले गए । इसी  क्रम  में चारों बच्चों का शरीर गहरे खड्डे में चला गया और वह डूबने लगे ।जब तक लोग कुछ समझ पाते वह काफी गहरे पानी में चले गए थे। बीच बचाव के क्रम में दो बच्चों को बचा लिया गया जबकि तेजधार होने के कारण दो बच्चे नीचे चले गए । गोताखोरों के अथक प्रयास से एवं ग्रामीणों के द्वारा 1 घंटे के अंदर दोनों ही बच्चों की लाशों को बरामद कर लिया गया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौके पर फलका थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सदल बल पहुंचे और उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के द्वारा पुष्टि होने पर दोनों ही मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा दिया गया है। वहीं  मृतक के घरों में कोहराम मचा हुआ है। एक तरफ बच्चों की लंबी आयु के लिए आज माताएं खरना कर रही हैं वहीं दूसरी ओर मृत्यु के पश्चात संपूर्ण गांव में वेदना और कष्ट की लहर दौड़ पड़ी है। महिलाओं के करुण क्रंदन से संपूर्ण गांव शोकाकुल हो गया है।


Spread the news
Sark International School