
स्थानीय संपादक
पटना/बिहार : छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना के पूजा के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ । खीर का महाप्रसाद ग्रहण के बाद श्रद्धालु दो दिनों तक भगवान के नमन में लीन हैं।
महापर्व छठ का मुहूर्त
आज कार्तिक शुक्ल षष्ठी को त्रिपुष्कर योग में अस्ताचगामी सूर्य देवता को पहला अर्घ्य दिया जाएगा । शाम अर्घ्य के शुभ समय संध्या 4:30 बजे से 5:10 बजे तक प्रथम अर्घ्य का समय है । वहीं कल सप्तमी बुधवार 14 नवंबर को छत्र योग में उदीयमान सूर्य को दुघ और जल से अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाएगा । प्रातः कालीन अर्घ्य का शुभ समय सुबह 6 : 32 बजे से 7:15 बजे तक है । उगते सूर्य को अर्घ्य देकर आयु-आरोग्यता, यश, संपदा का आशीर्वाद लिया जाएगा ।
