कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल नजर आ रहा है । प्रखंड के विभिन्न बाजारों पूजा सामग्री खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है ।हर तरफ छठ की तैयारी को लेकर पिछले 2 – 3 दिनों से कुमारखंड, रामनगर बाजार ,टिकुलिया बाजार, यदुआपट्टी, रहटा, रौता ,बेलारी, भतनी सहित विभिन्न बाजारों में काफी चहल-पहल देखी जा रही है। रविवार को कद्दू भात का अनुष्ठान पूरा करने के बाद सोमवार को छठ व्रतियों द्वारा खरना का अनुष्ठान पूरा किया गया । कुमारखंड बाजार में छठ व्रतियों के द्वारा पूरे बाजार में भीड़ इतना था कि एसएच 91 पर दिनभर जाम लगा रहा । सभी छठ व्रती पूजा-अर्चना की सामग्री खरीदने में मशगूल नजर आए। पर्व को लेकर बाजारों में सेब, केला, नारियल, मूली,नींबू ,बालकंद, हल्दी ,त्रिफला, शकरकंद , ईख, आरत का पात, डोराडोर, बद्धी, सिंदूर, टिकली, सूप ,डाला सहित अन्य पूजा के प्रयोग में आने वाले सामानों से बाजार सजा हुआ है । जहां इलाके के लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार को छठ व्रतियों के द्वारा शाम में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। जिसको लेकर सभी प्रकार की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।