मुंबई : भोजपुरिया बाहुबली प्रिंस सिंह राजपूत और रूपा सिंह की नई भोजपुरी फिल्म ”कुटुम्ब” का मुहूर्त रविवार को मुंबई में धूम धाम से किया गया । के.के. मीडिया ग्रुप के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ”कुटुम्ब” पूरी तरह पारिवारिक और कॉमेडी फिल्म है । इस फ़िल्म के निर्माता संजय ए सिंह, योगेश एस देशमुख हैं जबकि फ़िल्म के निर्देशन की कमान भी खुद संजय ए सिंह ने संभाली है। फ़िल्म को संगीत से सजा रहे हैं शिवम बागची, जबकि गीत राजेश सरनपुरी के हैं तथा फिल्म में अलोक कुमार ने अपना स्वर दिया है। फ़िल्म के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने संभाल रखी है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार है प्रिंस सिंह राजपूत, रूपा सिंह, उमेश सिंह, कुणाल सिंह, इला पांडेय, पुष्पा शुक्ला सहित कई कलाकार हैं, जिनके नामों का खुलासा जल्द ही किया जाएगा। फ़िल्म की शूटिंग नवंबर लास्ट वीक से उत्तर प्रदेश के अमेठी शहर में की जाएगी। इस फ़िल्म बारे में निर्माता-निर्देशक संजय ए सिंह ने बताया कि ये पहली भोजपुरी फिल्म है जिस का निर्देशन मै करने जा रहा है जिस की तैयारी मै लगभा एक साल से कर रहा था फिल्म की कहानी बहुत जबरदस्त है ऐसे तो मै बहुत सारे बिज्ञापन के लिए शूट कर चूका हु मै जल्द ही एक हिंदी फिल्म भी बनाने जा रहा हु जिस की तैयारी अभी से चल रहा है ! इस फ़िल्म में प्रिंस सिंह राजपूत और रूपा सिंह की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आने वाली है।