पटना:विभिन्न संगठनों ने छठ के मद्देनजर किया फल और सूप का वितरण

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना / बिहार :महापर्व छठ के मद्देनजर नगर स्थित  एस के बिल्डर के सी एम डी पवन सिंह ने फल सूप का वितरण किया।

आज से छठ पर्व की शुरुवात हो गयी है नहाय खाय से शुरू होकर चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व के अवसर  पर एस के बिल्डर पवन सिंह ने छठव्रतियों के लिये सूप और फल का वितरण किया।
सनद रहे कि  सगुना मोड़ स्थित अपने आवास के समीप ही फल सूप वितरण का कार्य किया गया। दानापुर के नजदीक गंगा स्नान के लिये हजारों व्रतियों की भीड़ हर साल आती है ,जिसके लिये पर्व से संबंधित पूजा सामग्री फल सूप का वितरण व्यापक रूप से किया जाता है।

Sark International School


दूसरी तरफ पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा दिनांक 11.11.2018 को सवेरे 7 बजे से आर्य कुमार रोड राजेन्द्र नगर में छठ पूजा के सुअवसर पर छठव्रतियों के बीच नहाए खाए के दिन सूप का वितरण किया गया ।

समिति की अध्यक्ष श्रीमती नीना मोटानी ने बताया कि छठ बिहार में लोक आस्था का पर्व है। अमीर हो या गरीब हर कोई इसे पूजता है। अतः हम समाज के वैसे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और छठ की पूजा करना चाहते हैं उनकी एक छोटी सी मदद सूप और पूजन हवन सामग्री देकर करने की कोशिश की है। सूप में … साड़ी ,नारियल, अरधौता, गागल ,नींबू ,बद्धि, हल्दी, सिन्दूर ,होमाद, कपूर ,माचिस, अगरबत्ती इत्यादि पूजन सामग्री जरूरतमंदों को दिया गया । उन्होंने बताया कि कुल 221 सूपों का वितरण सब के सहयोग से किया गया।

सचिव सुमिता छावछरिया ने बताया कि गंगा स्नान कर लौटते हुए छठव्रतियों को सूप बांटा गया ताकि सही छठव्रती को सूप मिल सके।सूप पाने पर सभी के चेहरे पर एक संतोष और ख़ुशी दिख रही थी ।

कोषाध्यक्ष उषा टिबड़ेवाल ने बताया कि सूप बाँटने में हर समाज के लोगों ने हिस्सा लिया और अपना हाथ बंटाया । समाज के सभी वर्गों से करीब 40 महिलाओ और पुरुषों ने मिल कर सूप बांटा।सभी का उत्साह देखते ही बनता था । लेने वालों का भी और देने वालों का भी।

नई पहल की खूंटी के संरक्षक डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि खूंटी की ओर से 51 सूपों का वितरण भी साथ में किया गया। रोटरी चाणक्या से डॉ मनोज कुमार आशीष बंका अंजनी बंका आदि सम्मिलित हुए ।

मौके पर दया अग्रवाल, इंदु रुंगटा केसरी अग्रवाल कृष्णा अग्रवाल , सरिता मोदी, रेणु वाशरनेव ,किरण केडिया,सुषमा दारूका सुलोचना अग्रवाल, रामलाल खेतान,गणेश खेतरीवाल, प्रदीप अग्रवाल ,सत्यनारायण अग्रवाल ,दिलीप रुंगटा, पुरुषोत्तम टिबड़ेवाल इत्यादि उपस्थित थेे ।


Spread the news
Sark International School