सावधान! शक्ल से शरीफ और पढ़ा-लिखा दिखने वाला यह युवक है पेशेवर चोर

Sark International School
Spread the news

बिनीत आकाश की रिपोर्ट

मधेपुरा/बिहार : सावधान, आपकी जरा सी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है, क्योंकि चोरों की नजर आप पर है। मार्केट, दूकानें, रेलवे स्टेशन आदि जगहों सहित आप शॉपिंग मॉल में भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं क्योंकि चोर अब शॉपिंग मॉल में भी आपको अच्छा खासा चुना लगा सकता  है। यहां शक्ल से शरीफ और पढ़ा-लिखा दिखने वाला पेशेवर चोर बड़ी आसानी आपका बटवा साफ कर निकल जाएगा और आप उसे ढूंढते रह जाएंगे।

ऐसा ही एक हादसा मधेपुरा के एक युवक के साथ सहरसा जिला मुख्यालय स्थित, v2 मॉल में हुआ। मॉल में जैकेट खरीदने के दौरान पीड़ित युवक अपना कोर्ट उतारकर, जैकेट पहन कर ट्राय कर रहा था कि उसी दौरान शक्ल से शरीफ और पढा लिखा दिखने वाला एक चोर वहां पहुंचा और कोर्ट से पर्स निकालकर आराम से निकल गया , इस बात की तस्दीक मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे से की गई।

जानकारी अनुसार मधेपुरा जिला मुख्यालय, वार्ड न0 13 निवासी बिनोद कुमार का पुत्र अमन कुमार आज अपने मित्र के साथ जैकेट खरीदने सहरसा जिला मुख्यालय स्थित v2 मॉल गया था, और मॉल में ख़रीदारी के दौरान ही उसके साथ यह हादसा पेश आया। पीड़ित युवक ने बताया कि पर्स में पांच हजार नगदी के अलावा आधार कार्ड, पेटीएम, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का ऑनर बुक आदि था । पीड़ित युवक ने बताया कि हादसा के बाद उसने इसकी जानकारी मॉल के मैनेजर को दी तो मैनेजर ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पता चला कि तस्वीर में दिख रहा युवक ख़रीदारी के दौरान वहां आया और पीड़ित युवक के कोर्ट से पर्स निकालकर चला गया।


Spread the news
Sark International School