समस्तीपुर : विधायक ने लिया छठ घाटों का जायजा

Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

समस्तीपुर/ बिहार: समस्तीपुर के क्षेत्रीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पदाधिकारियों के साथ आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बूढ़ी गंडक नदी के प्रमुख घाटों का जायजा “मोटर वोट” से लिया तथा आवश्यक निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर -दरभंगा रेलखंड के बूढ़ी गंडक नदी के समीप रेल लाइन बांध किनारे विशेष रूप से चौकसी व सावधानी बरतने , घाटों की सफाई कराने, छठ पूजा के दौरान घाटों पर रोशनी का प्रबंध करने , पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात करने , हर घाटों पर बेरिकेडिंग लगाने का निर्देश विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पदाधिकारियों को दिया ।
इस दौरान मगरदही घाट , चौधरी घाट , नीम गली , प्रसाद घाट , पेठिया गाछी , पीपर घाट , नचारी झा घाट , पुरानी दुर्गा मंदिर घाट , हनुमान मंदिर घाट , पासवान घाट , लाल पुल घाट , कोठी घाट जितवारपुर , हकीमाबाद घाट , मोरदीवा घाट तथा चकनूर घाट सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया ।

मौके पर  नगर परिषद् समस्तीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा , समस्तीपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन गुप्ता , मुo थाना पदाधिकारी हरिमोहन प्रसाद , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , समाजसेवी मोहम्मद आफताब, मनोज कुमार राय, अब्दुल खालिक तथा महफूज आलम सोनू आदि मौजूद थे ।

Sark International School

Spread the news