कुमारखंड/ मधेपुरा/ बिहार :कुमारखंड प्रखंड के खुर्दा स्थित आवास पर जाप संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने रविवार की सुबह प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कोसी सीमांचल की जनता ने जिस पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देकर विधायक बनाया उसकी ही सरकार बिहार में बनी है तब भी कोसी के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है। इलाके की मंत्री हो या विधायक सभी ने कोसी इलाके को नजर अंदाज किया है। इसलिए आगामी 21 नवंबर को आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोसी की धरती पर आने से पहले यहां के लिए विकास का एजेंडा तय कर के कोसी की धरती पर पर्दापण करें। अन्यथा जाप कार्यकर्ता मधेपुरा,सहरसा, सुपौल में रेल मार्ग,सड़क मार्ग जाम कर प्रतिकार कर विरोध करेगें।फिर आरपार की लड़ाई के लिए आगे बढ़ेंगे । उन्होंने कहा कि वर्तमान युवाओं को एक बार रोजगार की चिंता भुलाकर कोसी व सीमांचल के युवा को नया बिहार बनाने के लिये बड़ी क्रांति करने की करने की जरूरत है। श्री यादव ने कहा कि हम कोसी ,सीमांचल को लुटेरों व बेईमान राजनेताओं से आजादी दिलाना चाहते हैं। इसके लिए बाढ़ से निजात दिलाकर क्षेत्र के विकास कार्य को तीव्र गति से अंजाम दिया जाएगा । इसके लिए जुट,केला, दूध, मछली, पान ,मखान, धान, एवं मक्का के लिए छोटे छोटे लघु उद्योगों की स्थापना कर इलाके के लोगों का जीवन यापन बेहतर हो सके । उन्होंने कहा कि कोसी इलाके में नदी एवं बाढ़ जनजीवन के लिए अभिशाप क्यों बना। इन समस्याओं के निदान के लिए कोई भी सरकार सार्थक प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि कोसी, सीमांचल एवं मिथिलांचल की जनता ने जिस पार्टी के अधिक उम्मीदवार को जीताकर विधायक बनाया उन्हीं दल की सरकार बनी। बावजूद इसके यहां के विधायक व मंत्री ने जीतने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदारी पूर्वक सार्थक प्रयास नहीं किया।
सांसद श्री यादव ने कहा कि कोसी सीमांचल के विकास के लिए 11 दिसंबर से शुरू हो रहे सदन सत्र के दौरान बुलंदी के साथ विकास के मुद्दे की बात उठाएंगे। उन्होंने कहा कि 70 सालों से कोसी के इलाके के राजनेताओं ने सिर्फ आम लोगों के साथ छलावा किया। इसके विरुद्ध कोसी के तीनों जिले में 15 नवंबर को बंद रखने का पार्टी के द्वारा निर्णय लिया गया है।