मधेपुरा : चौसा में महापर्व छठ के मद्देनजर एसडीओ एस जेड हसन ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
संवाददाता, चौसा, मधेपुरा

चौसा /मधेपुरा /बिहार : मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड में आगामी महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर आज रविवार को   एसडीओ एस जेड हसन ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया । उन्होंने साथ चल रहे बीडीओ मोहम्मद इरफान अकबर और अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार को भी कई निर्देश दिए ।

Sark International School

सनद रहे कि प्रशासन ने  चौसा प्रखंड के   कुल 16 खतरनाक  घाटों का  बेरिकेटिंग कराया है । सभी घाटों पर पदाधिकारियों के साथ गोताखोरों को नियुक्त किया जाएगा।
मालूम हो की आज नहाय खाय वो कद्दू भात  के साथ महापर्व छठ पूजा की  शुरुआत हो गयी ।छठ पूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन,प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद इरफ़ान अकबर,अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ने कई छठ घाटों का  निरीक्षण किया । प्रखंड में कुल 16 घाटों को  चिन्हित कर घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से श्रद्धालुओं को गहरे पानी बचाने के लिए   ब्रेकेटिंग लगाया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया की चौसा प्रखंड के कुल 16 घाटों पर अधिकारी के साथ  गोताखोरों और कुछ जगह पर बोट का भी इंतजाम किया गया है। जिससे लोगों के साथ कोई हादसा नहीं हो।उन्होंने कहा कि फिर भी लोग सावधानी पूर्वक इस महापर्व को मनाएं और बच्चे पर खुद निगरानी रखें।

अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने फुलौत पूर्वी और पश्चिमी के बड़ोखर घाट, डाक बंगला से दक्षिण धूमावती स्थान, कब्रिस्तान के निकट हाहा धार पुल, बरियारी घाट तिरासी  टोला घाट आदि का भी  निरीक्षण किया और अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार को निर्देश दिया कि सभी घाटों पर बैरिकेडिंग एवं गोताखोरों मौजूद रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि  छठ पर्व के दिन डाक बंगला चौक  पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

इस मौके पर चौसा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य अनिकेत कुमार मेहता ,फुलौत पूर्वी पंचायत के मुखिया बबलू ऋषिदेव, फुलौत पश्चिमी पंचायत के मुखिया पंकज कुमार मेहता , चौसा पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार पट्वे,चौसा पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अभिनन्दन मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School