किशनगज : मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान किशनगंज पुलिस ने गिनाई अपनी उपलब्धियां

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : जिला पुलिस महकमा ने कुल 153 गिरफ्तारियों के साथ 152 ली.800 एम.एल. देशीऔर विदेशी शराब की जब्ती कर अपने नेतृत्वकर्ता को दी छठ की पूर्व संध्या पर अनुपालन की सौगात । जिसका खुलासा करते किशनगंज के एस.पी. कुमार आशीष ने मासिक अपराधगोष्ठी में पांच कांडों के निष्पादनकर्ता एवं अनुसंधानकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की ।
जैसा कि एस.पी. कुमार आशीष ने उत्साहपूर्वक काम करने एवं लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर नित प्रतिदिन नये-नये कारनामों को अंजाम देने के लिए रुपरेखा तैयार करने में लगे रहते हैं । फलतः उसके परिणाम के लक्ष्य को भेदने में अब किशनगंज जिला पुलिस अव्वलतम जगह पाने में आगे बढ़ रहा है । जिससे 153 गिरफ्तारियों में से कुल 49 को जेल भेजते हुए शेष को रीकाल पर मुक्त कर दिया । जबकि हत्या के दो डकैती एक और महिला उत्पीड़न के एक, कुल मिलाकर चार को सलाखों के पीछे भेजा है । वहीं तुल्नात्मक रुप से 184 दर्ज कांडों के विरुद्ध 197 कांडों के निष्षादन को एक बड़ी उपल्वधि मानी जा रही है । मासिक अपराधगोष्ठी में की गई समीक्षा के आधार पर जिला पुलिस बल की उपल्धियों का खुलासा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला पुलिस मुख्यालय से किया गया है ।विज्ञप्ति के अनुसार विदेशी शराब , 53.500 एम.एल. वियर 05.500 एम.एल., देशी 93 .800 एम.एल. वहीं स्प्रीट की 11 .400 एम.एल. की बड़ी मात्रा जब्त की गई है । जबकि 58 पशुओं को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जब्त कर 91,620 भारतीय करेंसी की जप्ती कर जिला पुलिस ने एक बड़ी उपल्धियों में अपने जिले का नाम शुमार करा लिया है ।

बताते चलें कि जिला के आदर्श थाना किशनगंज ने ओवर लोडिंग मामले में कुल 03, 07, 500 रु. का जुर्माना वसूल कर अपने को नंवर वन के स्थान पर कब्जा जमा लिया है । वहीं ठाकुरगंज थाना ने कुल 01, 39, 100रु. जुर्माना वसूलकर दूसरा और कुर्लीकोट थाना ने 85,680 रु. का दंड वसूल कर तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है । वहीं दंड वसूली में कोटपा कानून के तहत सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान और गुटखा सेवन करने वालों से दंडशुल्क वसूलने वाले में आदर्श थाना किशनगंज ने 1700 रु. की दंड वसूली कर फिर पहले स्थान को कायम रखा है । जिस कानून के तहत अन्य थानाओं के सहयोग से कुल 3,900 रु.की दंड वसूली की गई है ।

इस प्रकार अगर विज्ञप्ति की मानी जाय तो कुल 185 वारंटियों, 23 कुर्रकियों सहित 08 नीलाम पत्र वादों में उचित कार्यवाही कर जिला पुलिस ने इस जिले को मील का पत्थर साबित कर दिया है ।


Spread the news
Sark International School