समस्तीपुर : इनौस का प्रथम सममेलन संपन्न, 9 सदस्यीय कमिटी के अध्यक्ष संजय शर्मा एवं आशिफ होदा सचिव चुने गये

Sark International School
Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर /समस्तीपुर/बिहार : एलकेभीडी काँलेज के मैदान में आज इंकलाबी नौजवान सभा ( इनौस) का प्रथम प्रखंड सम्मेलन शुरू हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडली क्रमशः आशिफ होदा, विजय कुमार, नौशाद तौहीदी ने किया।

सम्मेलन का उद्धाटन करते हुए इनौस जिला अध्यक्ष सह भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने घोषित मुख्य ऐजेंडा मसलन भ्रष्टाचार, महँगाई, रोजगार आदि पर कोई ठोस कार्य नहीं कर सकी। 4 सौ रूपये का रसोई गैस 11 सौ में दे रही है। दो करोड़ बेरोजगार नौजवानों को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा खोखली साबित हुआ। देश के छात्र- नौजवान जब मोदी सरकार से बेहतर शिक्षा-रोजगार मांगने लगे तो बचने के लिए सरकार गाय-गोबर के नाम पर उनका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। सरकार की नोटबंदी का तुगलकी फैसला देश के अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर डाल दी। अपने को देशभक्त कहने वाली सरकार राफेल जैसी रक्षा खरीद मामले में दलाली की। ऐसी सरकार को 2019 के चुनाव में मजा चखाने का नौजवानों से अपील की।

Sark International School

इस दौरान राज्य उपाध्यक्ष राम कुमार के पर्यवेक्षण में 9 सदस्यीय प्रखंड कमिटी का चुनाव संपन्न हुआ। प्रखंड अध्यक्ष संजय शर्मा एवं प्रखंड सचिव आशिफ होदा को चुना गया। सह सचिव मो० नौशाद तौहीदी, संतोष बैठा एवं उपाध्यक्ष मो० ऐजाज एवं विजय कुमार चुने गये। मुकेश कुमार गुप्ता, मो० राँकी खान आदि कमिटी सदस्य चुने गये।

नये अध्यक्ष संजय शर्मा एवं सचिव आशिफ होदा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ताजपुर प्रखंड में 2 दिसंबर को इनौस का जिला सम्मेलन है। यह प्रखंड के लिए गर्व की बात है। हमें तन-मन-धन से सम्मेलन को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि विकास की पटरी से उतरकर ताजपुर लूट-भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है। इसे विकास के रास्ते पर लाना ही हमारा मुख्य कार्यभार है। अंत में एक प्रस्ताव पारित कर छठपर्व के अवसर पर प्रखंड के घाटों पर नौजवानों को तैनात रहकर शांति एवं सौहार्दपूर्ण छठ मनाने के लिए प्रयत्नशील रहने की अपील की गई।


Spread the news
Sark International School