दरभंगा : दरभंगा पुलिस को मिली सफलता, अज्ञात शव मामले का उद्भेदन कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

 ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : दरभंगा पुलिस को एक काण्ड का उद्भेदन करने में सफलता हाथ लगी है। पिछले 20 अक्टूबर को सदर थाना क्षेत्र के सारामोहनपुर गांव में पुल के समीप झाड़ी से जो शव बरामद हुई थी उसकी पहचान के बाद दर्ज प्राथमिकी कांड का उद्भेदन कर लिया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने बताया कि कांड में कुल पांच लोगों को नामजद किया गया था।

इस सिलसिले में मनीगाछी थाना के बथई गांव निवासी पिन्टु झा को गिरफ्तार किया गया है। अज्ञात शव की पहचान उसी गांव के रामनारायण झा के पुत्र महेश झा के रूप में हुई थी। मृतक की पत्नी पुतुल देवी के बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिमसें पांच लोगों को नामजद किया गया था।


Spread the news
Sark International School