मधेपुरा : फुलौत में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग – एक घर समेत चार दुकानें खाक – लाखों का नुकसान

Sark International School
Spread the news

मो. नौशाद आलम
संवाददाता
चौसा, मधेपुरा

चौसा/ मधेपुरा / बिहार : चौसा थाना अंतर्गत फुलौत ओपी के डाक बंगला चौक पर बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में एक  घर सहित करीब चार दुकानें जल कर खाक हो गई । जिससे लाखों के नुकसान का अनुमान है । लिहाजा पीड़ित बदहवास है और उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है ।

        मालूम हो कि फुलौत ओपी मुख्यालय स्थित डाक बंगला चौक पर अभिमन्यु कुमार, पिता अर्जुन प्रसाद यादव अपने घर से लगी दुकानों में मोबाइल की दुकान खोल रखा था। बीती रात  करीब 1:00 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से घर सहित दुकान में आग लग गई ।गृहस्वामी के हल्ला करने पर  ग्रामीण जबतक आग पर काबू पाते तबतक अभिमन्यु कुमार का घर एवं दुकानें  जल कर खाक हो चुका था । इस घटना  में  कंप्यूटर ,फ्रीज, टीवी, पलंग, सोफा, बेंच, टेबल एवं बक्सा में रखा नकद राशि करीब 25 हजार रुपये जलकर राख हो गया ।वहीं आग की चपेट में आने से बगल के सुमन साह का होटल,लुखो यादव की दुकान में भी  आग लग गयी, जिससे उसकी भी दुकान में रखा सामान जल कर राख हो गया।

क्या कहते हैं अंचलाधिकारी 

अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार

घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार घटना स्थल पर पहुंचे । उन्होंने ” द रिपब्लिकन टाइम्स ” को बताया कि स्थलीय जांच कर नुकसान का आकलन किया जा रहा है ।जाँचोपरांत मुआवजा दिया जाएगा ।  

उक्त बाबत फुलौत  ओपी अध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।


Spread the news
Sark International School