वैशाली : मां लक्ष्मी सहित देवी-देवताओं का आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर की गई पूजा अर्चना

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : जिले के पातेपुर प्रखण्ड स्थित सैदपुर डुमरा पंचायत के, घुंसी चौक पर ग्रामीणों के सहयोग से मां लक्ष्मी के साथ ही अन्य देवी देवताओं की आकर्षण प्रतिमा स्थापित कर, विधी विधान के साथ पुजा अर्चना प्रारंभ हुई। निर्धारित समय पर पंडितों के मंत्रों उच्चारण के बाद , मां लक्ष्मी एवं अन्य देवी देवताओं के पट खुलते ही, पुजा अर्चना के लिए महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मां लक्ष्मी की प्रतिमा विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बना रहा।  वहीँ लक्ष्मी पुजा एवं दीपावली की रात यहां भव्य मेले का आयोजन किया गया एवं पूरी रात कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पुजा एवं मेले में आए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पुजा एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सरपंच भुषण कुमार राय, सचिव सोनेलाल चौधरी, प्रमुख पुत्र पंकज कुमार चिंकु, पुजा कमेटी के सदस्य जितेंद्र राय, रामनरेश राय, हरेंद्र सहनी, ओमप्रकाश सहनी आदि के साथ ही पुजा कमेटी के सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण पुजा एवं मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपस्थित रहे।


Spread the news
Sark International School