मधेपुरा : घर में घुसकर चोरी कर रहा था नाबालिग, लोगों ने की जमकर धुनाई

Sark International School
Spread the news

महताब अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क मुहल्ला वार्ड संख्या 20 में सुबह के आठ बजे घर में घुसकर चोरी कर रहे एक नाबालिग बच्चे को रंगे हाथ गृह स्वामी सतीश सिंह ने पकड़ा। इसके बाद उसे बिजली के खंभे में बांध कर जमकर पिटाई कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक गृह स्वामी सतीश सिंह सुबह में मॉर्निंग वॉक में पत्नी के साथ घर के में गेट में ताला लगाकर निकले थे। इसी बीच चोर दीवाल फांद कर अंदर घुस गया और चोरी करने लगा। लेकिन इसी दौरान पति-पत्नी मॉर्निंग वॉक से लौटकर आ गए। जिसे देखकर चोर छत पर चढ़कर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन गृह स्वामी की नजर चोर पर पड़ी गई  और हल्ला मचाते हुए चोर को छत पर ही दबोच लिया गया। हल्ला सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो  गए और चोर को बिजली के खम्भे से बांधकर पिटाई करने लगे।

बता दें कि मधेपुरा जिला मुख्यालय में पिछले तीन चार माह से लागातार हो रही चोरी की घटना से लोग परेशान हैं।इसलिए चोर को देखते ही लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और जो भी लोग देखने आए सबने हाथ साफ की।स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुँची और देखते ही चोर के बारे में बताया की हाल ही में जेल से छुटा है और अभी दीपावली से पहले जेल से बाहर आया है ।


Spread the news
Sark International School