कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के इसराईन खुर्द पंचायत स्थित यदुआपटटी गांव वार्ड नंबर 7 में बीते रविवार की रात अचानक आग लगने से घर सहित हजारों का समान जलकर राख हो गया।
जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 7 निवासी 65 वर्षीय मो.आताबुल के घर में बीती रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गई जिसमें घर सहित अनाज, कपड़ा और हजारों का सामान जलकर राख हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही अहले सुबह मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया बिजेंद्र यादव, समिति प्रतिनिधि विपिन साह,विनोद यादव पहुंचकर पीडि़त परिवार को ढाढस बाँधा, साथ ही अंचलअधिकारी से बात कर पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा देने की मांग की।