वैशाली : 101 वर्षीय वयोवृद्ध समाजसेवी के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : जिला अंतर्गत महुआ प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के हुसेनीपुर निवासी 101 वर्षीय वयोवृद्ध समाजसेवी श्री नारायण राय का का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपनी ईमानदारी और सादगी के लिए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने बताया कि उनके निधन से क्षेत्र के लोगों को अपूरणीय क्षति हुई है।

उनकी पौत्र वधू महिमा कुमारी अभी गोविंदपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के रूप में लोगों की सेवा कर रही है। उनके निधन पर उनके पुत्र नन्दकिशोर राय प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकीय मध्य विद्यालय बरदाहां , नवल किशोर राय भूतपूर्व सैनिक, विमल किशोर राय लिपिक उच्च विद्यालय अब्बुचक गोपालपुर पौत्र राकेश रौशन सहायक शिक्षक राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खीराचक , अमरेश यादव, नवीन यादव, युवा लोजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार राय,लोजपा जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व उप प्रमुख सत्येंद्र राय, छात्र लोजपा के महुआ प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार यादव, लालबाबु राय प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय अब्बुचक गोपालपुर, चन्देश्वर राय शिक्षक, मुखिया विजय राय, समिति सदस्य मिथिलेश चौधरी, सरपंच लक्ष्मण सिंह, सुजीत यादव, स्थानीय युवा नेता अमित यादव, ऋषि कांत राय, विनय राय, शिवसागर राय रामसागर राय,अशोक कुमार अजनबी, उत्कर्ष यादव उर्फ बच्चा बाबु, राजु रंजन आदि लोग उनके आवास पर पहुंच कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया एवं दुख की घड़ी में साहस से काम लेने की सलाह दी।


Spread the news
Sark International School