किशनगंज/बिहार : जिले के बहादुरगंज प्रखंड में कुल लक्ष्य 17, 664 के विरुद्ध 80 प्रतिशत शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है । जिसे पूरा करने के लिए बी.डी.ओ. जुल्फीकार आदिल, सी.ओ. कौशर ईमाम तथा थानाध्यक्ष इरशाद आलम के नेतृत्व में पूर्ण सभी ओ .डी .एफ .कर्मियों ने एंड़ी चोटी को एक कर रखा है ।
बकौल बी .डी .ओ .जेड . आदिल के मुताविक 15 11 .18 तक पूर्ण लक्ष्य के प्राप्ति का प्रयास दिन रात किया जा रहा है ।आज निसंदरा पंचायत को पूर्ण स्वच्छ पंचायत की घोषणा एक समारोह के माध्यम से बी डी ओ ने की । जिसमें पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे ।
जैसा कि बी .डी .ओ .जेड . आदिल ने अपने कम समय के कार्यकाल में प्रखंडवासियों को ओ.डी .एफ .का तोहफा देने के लिए कमर कस ली । दिन रात की मेहनत ने ओ .डी .एफ .कर्मियों का सफल नेतृत्व करते बी डी ओ ने 80 प्रतिशत का लक्ष्य अब तक पूरा कर दिखाया है । जबकि अब तक कुल ग्यारह पंचायतों को ओ .डी .एफ .घोषित किया जा चुका है । बी डी ओ बहादुरगंज की मेहनत अगर रंग लाई , तो 15 नवंम्वर तक मेगा शिविर के माध्यम से बहादुरगंज प्रखंड को पूर्ण स्वच्छ प्रखंड का दर्जा मिल जाऐगा । मेगा शिविर में स्वयं जिला के डी .एम .,डी .डी .सी .के उपस्थित रहने की संभावनाऐं जताई गई है ।