उदाकिशुनगंज नगर परिषद में गड़बड़ी की शिकायत पर राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया संज्ञान

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज नगर परिषद में गड़बड़ी की शिकायत पर राज्य निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए मधेपुरा डीएम को जांच के आदेश दिए हैं. वहीं जांच कर रिपोर्ट मांगी है. यह कार्रवाई मुख्य पार्षद पद के पूर्व प्रत्याशी अनिशा भारती के शिकायत पर की गई है. मामले में पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी अनिशा भारती ने राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना को इमेल के जरिए शिकायत आवेदन भेजा था. जहां राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के विशेष कार्य पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) मधेपुरा को जांच के आदेश दिए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है कि अनीशा भारती पूर्व प्रत्याशी नगर परिषद उदाकिशुनगंज वार्ड संख्या 22 का परिवाद पत्र प्राप्त हुआ है, जो वर्तमान मुख्य पार्षद अनुसूईया देवी के विरूद्ध है. संदर्भित परिवाद में अनुसूईया देवी के पुत्रों द्वारा विभागीय एवं कार्यालय के कामों में हस्तक्षेप कर कार्यों को बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. इस परिप्रेक्ष्य में परिवाद पत्र को संलग्न करते हुए अनुरोध किया गया है कि परिवाद पत्र में उठाये गये बिन्दुओं पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए. वहीं कृत कार्रवाई से आयोग को अवगत कराने को कहा गया है. इससे पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी रहे अनिशा भारती ने अध्यक्ष राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना को इमेल के माध्यम से शिकायत आवेदन भेजा था. जिसमें उदाकिशुनगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद को बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा के उल्लंघन के कारण पद से मुक्त करने की मांग की गई. आरोप है कि मुख्य पार्षद अनुसूईया देवी नियम के विरुद्ध अनेकों काम किए है. इनके पुत्र के द्वारा लगातार विभागीय एवं कार्यालय के कामों में हस्तक्षेण किया जाता है. इस कारण नगर परिषद् का कार्य बाधित है. इनका क्रियाकलाप जनहित में सही नहीं है.

Sark International School

पूर्व प्रत्याशी अनिशा भारती द्वारा की गई शिकायत और आरोप : मुख्य पार्षद अनुसूईया देवी के दोनों पुत्र कर्ण कुमार मिश्रा एवं वर्ण कुमार मिश्रा का बोर्ड एवं सशक्त स्थायी समिति की बैठक में जबरन प्रवेश करना एवं पार्षदों को डराना धमकाना व मनोनुकुल प्रस्ताव को पास करने के लिए दबाव बनाना, मुख्य पार्षद अनुसूईया देवी अनैतिक एवं निजी स्वार्थ के लिए प्रस्ताव को पास कराना एवं अनुशंसा करना तथा शिलापट्ट पर नाम दिलाना और कार्य उपरांत संपुष्टि करना और अगले कुछ दिनों के बाद अपने निजी हित के लिए  शिकायत करना, मुख्य पार्षद अनुसूईया देवी के द्वारा पूर्व के कार्यपालक पदाधिकारी सुजित कुमार के विरुद्ध फर्जी तरीके से नियम विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करना. निजी लाभ और खुद को बचने के लिए इनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जबकि हाईमास्क लाईट का उदघाटन मुख्य पार्षद ने क्षेत्रीय विधायक को आमंत्रित कर हाईमास्क लाईट का उदधाटन करवाया. हर माह सफाई कार्य का संतोषप्रद प्रमाण पत्र मुख्य पार्षद द्वारा दिया जाता रहा. सड़क निर्माण कार्य की संचिका पर मुख्य पार्षद हस्ताक्षर किए. सभी प्रमाण मौजूद है. बावजूद भी नप में विकास कार्य को बाधित करने के उद्देश्य से इनके द्वारा गलत तरीके से पूर्व के कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया.

मुख्य पार्षद अनुसूईया देवी के कृत से क्षुब्ध होकर सभी 26 वार्ड पार्षदों ने दिनांक 06.03.2024 को बोर्ड की बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित कराया. पूर्व के कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यकाल के दौरान बोर्ड की बैठक कार्यवाही पंजी दिनांक 08.11.2023 के सशक्त स्थायी समिति की बैठक पंजी 11.01. 2024 एवं 06.03.2024 के सामान्य बोर्ड की बैठक प्रस्ताव पंजी को अपने निजी हित में मुख्य पार्षद अनुसूईया देवी द्वारा पेड़-छाड़ किया गया है. जिसका प्रमाण है. जो कि नियम विरुद्ध तथा बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के विरूद्ध है, पूर्व के एनजीओ के काम को अच्छाई का प्रमाण-पत्र देते रहने और बाद में एनजीओ को हटाकर खुद का लाभ लेने के लिए मुख्य पार्षद ने विभागीय कार्य शुरू किया है.

बंदोबस्ती एकरारनामा के मुताबिक वाहन पड़ाव टैक्स वसूली बैंक चौक कला भवन एवं फुलौत चौक पर ही वसूली का है. जबकी अनाधिकृत रूप से कॉलेज चौक, चौसा चौक और रहटा चौक के समीप वाहनों को रोककर 10 रूपये के जगह 15 रूपये तथा 15 के जगह 20 रूपये की अवैध वसूली की जा रही है. बड़ी वाहन ट्रक, बस व माल वाहक वाहनों से टैक्स वसूली नहीं किया जाना है. जबकी इस वाहनों से भी जबरण टैक्स वसूल की जा रही है. जिसका वीडीयो फुटेज प्रमाण है। हाट की वसूली नियम विरुद्ध विभागीय कराया जा रहा है, बोर्ड की बैठक में सैद्धांतिक रूप से विकासात्मक और भ्रष्टाचार का मु‌द्धा उठाने पर तीन बार्ड पार्षदों को बिना सूचना के निलंबित करना।

जांच की मांग : सभी तथ्यों की बारिकी से निस्पक्षतापूर्ण जांच कर मुख्य पार्षद को पद मुक्त करने की मांग की गई है।

कौनैन बशीर समाचार संपादक
कौनैन बशीर
समाचार संपादक

Spread the news