मधेपुरा/बिहार : गांधी जयंती के अवसर पर जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर जन्मदिवस के रूप में मनाया गया । इस दौरान सर्व धर्म प्रार्थना सभा भी किया गया।
गांधी जी की जीवनी पर रौशनी डालते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि गाँधी सही मायने में कर्मयोगी थे। वे जो कहते थे, वह करते थे और जो करते थे, वही कहते थे। उनके विचारों एवं कार्यों में एकरूपता थी। इसलिए उनका जीवन ही उनका संदेश है। हमें इस संदेश को अपने जीवन में उतारें, यही गाँधी-जयंती मनाने की सच्ची सार्थकता है। उन्होंने कहा कि बहुत लोगों को ऐसा लगता है कि गाँधी की बात अब पुरानी हो गयी है। लेकिन सच्चाई यह है कि गाँधी आज भी प्रासंगिक हैं और आधुनिक युग में भी गाँधी विचार का औचित्य स्वयंसिद्ध है। गाँधी के बताए रास्ते पर चलकर ही देश-दुनिया का कल्याण हो सकता है।
मौके पर पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, अपर समाहर्ता शिशिर कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी/कर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।