मधेपुरा/बिहार : सोमवार को जिला मुख्यालय परिसर में सार्क इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे सप्ताह के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सार्क इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अबू जफर ने इस अवसर पर कहा कि मां दुनिया में सबसे ज्यादा बोला और समझा जाने वाला शब्द है। मां को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता। प्रथम गुरु के रूप में मां सदैव आदरणीय है।
प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि एक ओर जहां विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों छात्र छात्राओं ने मां से जुड़ी बातों को कविता एवम् भाषण में दर्शाया वहीं विद्यालय द्वारा आयोजित आर्ट कंपीटिशन में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे बच्चों की प्रस्तुति शानदार रही। प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर राठौर ने बताया कि आर्ट कंपीटिशन के जूनियर वर्ग में शिवम राज प्रथम, अल्तमश रहमान द्वितीय, लक्ष्य राज, राधा रानी तृतीय रहे, वहीं सीनियर गुप में स्नेहा कुमारी प्रथम, संयुक्ता कुमारी द्वितीय और गुंचा प्रवीण ने तृतीय स्थान किया।
उन्होंने कहा कि मां हर परिभाषा से ऊपर है जो अपने बच्चे को हर किसी से नौ माह अधिक जानती है।मां की ममता दुनिया में सबसे कीमती तोहफा माना गया है। अपने संबोधन में राठौर ने बच्चों से कहा कि मां का किसी एक दिन के बजाय हर दिन सम्मान करें क्योंकि वो हमारी जिंदगी की आधार है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं सहित सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही।