मधेपुरा/बिहार : पसमान्दा मुस्लिम समाज और पीएमडीआर एफ द्वारा आयोजित पसमान्दा जगाओ संविधान बचाओ पद यात्रा मधेपुरा जिला तैयारी कमिटी की बैठक ख्वाजा गरीब नवाज मस्जिद चौक में की गयी। बैठक की अध्यक्षता सुभाष राम व संचालन कमलेश पासवान ने किया, जिला संयोजक मो० अनवर आलम ने कहा की पसमान्दा समाज के राष्ट्रीय संयोजक संयोजक सह पीएमडीआर एफ के निदेशक डॉ॰ फिरोज मंसूरी 25 फरवरी को मधेपुरा के मुरहो पहुंच रहे हैं, जिनका भव्य स्वागत किया जायेगा, इसी को लेकर आज तैयारी समिति की बैठक की गयी।
पसमान्दा जगाओ संविधान बचाओ पद यात्रा की शुरुआत संविधान सभा के अध्यक्ष प्रथम राष्ट्रपति डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद की जन्म स्थली जिरादेई सिवान से शुरु हुई है। मौलाना मजहरुल हक फरीद पुर सिवान होकर 1942 के अगस्त क्रांति के शहीद उमाकान्त प्रसाद सिंह के समाधि स्थल नरेन्द्र पुर सिवान से पहुंच पूर्वी चम्पारण सत्याग्रह स्तंभ होते हुये बत्तख मियां अंसारी के स्मारक के बाद जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म भूमि कर्पूरी ग्राम होते हुये समाजवाद की महान भूमि मुरहो मधेपुरा बी पी मंडल किराय मुसहर कमलेश्वरी यादव समाधि स्थल पर 25 फरवरी पहुंचेगी ।
पद यात्रा में भारत के संविधान के प्रस्तावना का पाठ किया जा रहा है, आम आदमी में संविधान की कोपी बांटी जायेगी जय भारत जय संविधान जय घोष के साथ यह यात्रा लगातार जारी है । पसमान्दा जगाओ संविधान बचाओ परिक्रमा पद यात्रा का नेतृत्व पसमान्दा समाज के चाणक्य प्रोफ़ेसर फिरोज मंसूरी कर रहे हैं । पसमान्दा जगाओ संविधान बचाओ पद यात्रा की तैयारी कमिटी का गठन कर दिया गया है। डॉ॰ प्रवेज आलम संरक्षक, उपाध्यक्ष डॉ॰ खतीबुर्रहमान, मो० अनवर जिला संयोजक, मोस्तजीबुररहमान, इरशाद राईन, मनोज राम, हेमन्त मंडल, चन्दन ऋषि देव, उपाध्यक्ष सत्तार आलम, सचिव रुस्तम मंसूरी, कलीम लहेरी, जावेद इदरीसी, आफताब खलीफा, शहनवाज आलम, डिम्पल राम, मोहन पासवान, निरंजन राम को सदस्य बनाये गये है, बैठक के माध्यम से 25 फरवरी को हजारों की तादाद में मरहो पहुंचने की अपील की गयी है ।